जन सेवक सालिक साय का भागीरथ प्रयास दर्जन भर गाँव में भूमिपूजन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं होगी – सालिक साय

जशपुर। कांसाबेल क्षेत्र में बुधवार को भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिप सदस्य सालिक साय ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अनेकों जगह नलकूप स्वीकृति दिलवाकर नलकूप समेत अन्य विकास कार्यों का मौके पर पहुंचकर भूमिपूजन किया।सालिक साय ने कहा कि ग्रामीणों को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

बता दे कि विगत दिनों क्षेत्र के अलग अलग जगहों से लोगों ने सालिक साय से मुलाकात कर अपने इलाके में पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से नलकूप स्वीकृत करवाने की मांग की थी साथ ही अन्य विकास कार्यों की भी मांग की थी। इस पर सालिक ने तुरंत जनता के मांग अनुरूप विकास कार्य कराने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिस पर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वीकृति मिलने पर सालिक ने ग्रामीणों के साथ भूमिपूजन कर सभी को शुभकामनायें दिए।

उन्होंने कहा की प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार है अब क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं होगी। जनता से किये हुए वादा अनुसार क्षेत्र को विकसित करने नींव रखी गई है जो निरंतर जारी रहेगा। आपने जिस विश्वास के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया है उसे पूरा करने मै प्रतिबद्ध हूँ। सालों से पेयजल कि लंबित मांगे पूरी होने पर नागरिकों ने सालिक साय समेत अतिथियों का गाजे बाजे के साथ फूलमालाओ से लाद कर स्वागत किये और आभार जताये। सालिक ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के धुआंधार जनसंपर्क में भूमि पूजन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत नकटीमुंडा के पातरतोरा, दल्हागोड़ा, पतरापाली मुड़कुआं, गैस गोदाम दोकडा में किया इस मौके पर उनके साथ उपस्थित अतिथियों ने भी कहा कि जनता कि मूलभूत सुविधाओ में आने वाली समस्याओ का निदान करते हुए जन सामुदाईक कार्य निरन्तर होते रहेंगे । पेयजल कि समस्या से मुक्ति दिलाने के भागीरथ प्रयास के लिये ग्रामीणों ने सालिक साय को साधुवाद दिया है।

विभिन्न ग्राम पंचायतो के भूमि पूजन के अवसर पर जन नेता जिला पंचायत सदस्य सालिक से के साथ जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, सरपंच सरिता भगत प्रतिमा भगत इमाम खान देवदत सिंह मोतीलाल निर्मल अटल रामविलास अर्जुन गोविंद मुनेश्वर खते जगमोहन शत्रु दिलीप कश्यप रवि राजपाल सिंह राजनंद मंजीत भगत पंकज यादव पंच बूथ अध्यक्ष एवं भरी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment