विकासखंड के शिक्षक शिक्षा के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी जाते है। और सामाजिक सरोकार की इस कड़ी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी की अगुवाई में अनूठी पहल की गई जिसमे विकासखंड के 33 शिक्षको ने रक्तदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इस दौरान beo रवि सारथी ने कहा
की
रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना शिक्षा का एक हिस्सा है। जो ‘देने के सुख की अनुभूति कराता है। दूसरों के लिए मदद करने के लिए आगे आने की शिक्षा देना है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एक तरफ जहां लोगो ने बढ़चड़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया वहीं शिक्षको ने भी रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाया BEO रवि सारथी ने आगे कहा की जिस व्यक्ति का वजह 45 किलो से ऊपर हो और वह स्वस्थ हो तो रक्तदान कर सकता है। इससे कोई कमजोरी नहीं आती। ब्लड यानी खून ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है इसलिए रक्तदान जरूर करना चाहिए।