---Advertisement---

जय माँ बैगिन डोकरी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट की शानदार ट्रॉफी पर बरखुरिया ने जमाया कब्जा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा स्टेडियम मैदान में जय माँ बैगिन डोकरी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजित किया गया था जिसका 19 जनवरी 25 को भब्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे लैलूंगा क्षेत्र की बरखुरिया की टीम और मॉर्निंग स्टार धर्मजयगढ़ की टीम ने सभी टीमों को हराकर फायनल में जगह बनाई । फाइनल के रोमांचक मैच में बरखुरिया ने धरमजयगढ़ की मॉर्निंग स्टार को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम बरखुरिया को शानदार भव्य ट्रॉफी एवं 71 हजार रूपये की राशि घरघोड़ा के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी श्री महेन्द्र चौधरी के हाथों प्रदान किया गया। वही उप विजेता रही धर्मजायगढ़ की मॉर्निंग स्टार टीम को शानदार ट्रॉफी एवं 31 हजार रूपये की राशि वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ठाकुर के हाथों प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पर लैलूंगा की टीम रही जिन्हे भी ट्रॉफी एवं 31 हजार प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में मैंन ऑफ दा सीरीज का पुरस्कार 31 सौ एवं ट्रॉफी बार खोरिया के घुराउ बेस्ट बॉलर धर्मजोयगढ़ के जेवियर एवं बेस्ट फिल्डर घरघोड़ा के मोहर यादव को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महेंद्र चौधरी विशिष्ठ अतिथि सुनील ठाकुर अधिवक्ता भाजपा कार्यकर्ता विजय शर्मा, विजय जायसवाल, नागेंद्र ठाकुर, अमित त्रिपाठी, सोनू गुप्ता, सुनील जोल्हे, श्रवण चौहान आदित्य मिश्रा गोपाल पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला शामिल रहे। प्रतियोगिता के शानदार सफल आयोजन के लिये मॉर्निंग क्रिकेट कमेटी के सभी सदस्य अनुराग ठाकुर राहुल केशरी पवन गुप्ता आकाश गुप्ता सोमेश केशरी निपूल यादव अमित पटेल बादशाह खान प्रिंस गुप्ता अतुल साहू दीपक आदित्य संजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अत्यंत सोहद्र पुर्ण माहौल में पहली बार टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बड़े पुरस्कार राशि के साथ निश्चित ही आने वाले वर्षो में यह प्रतियोगिता और भी ऊँचे आयाम को हासिल करेगी

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment