इवीएम मशीन से वोटिंग को लेकर जागरूकता अभियान , कैसे करें वोटिंग , वोटिंग सीखने के लिए कहाँ कहाँ रखें गये इवीएम मशीन देखें पुरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

घरघोड़ा एसडीएम रमेश कुमार मोर के नेतृत्व में सीएमओ नीलेश केरकेट्टा, नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा आत्मानन्द के प्राचार्य संजय पंडा के द्वारा निकाय चुनाव के मद्देनज़र लोगों को वोटिंग को लेकर जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है

घरघोड़ा एसडीएम रमेश मोर ने बताया की मतदान के प्रति लोगों को जागरूकता अभियान के तहत घरघोड़ा नगर के तहसील कार्यलय, नगर पंचायत कार्यलय और नगर के सभी 15 वार्डो में इवीएम मशीन लगाकर वोटिंग करना सिखाया जा रहा है।

नगर के वार्डो में प्रचार के लिए नगर पंचायत के माध्यम से मुनादी कराया जा रहा है साथ ही उम्मीदवारों को अपने नगर वार्डो में मतदाताओं को मशीन से वोटिंग करने सीखने के लिए बोला गया है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment