---Advertisement---

पंजाब नेशनल बैंक का ATM लूटने कि कोशिश .. पुलिस पर पथराव कर भागे आरोपी .. आरोपी कैमरे में कैद

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1611115

डेस्क खबर खुलेआम

जशपुर जिले में पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी ATM लूट की वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया। कुनकुरी पुलिस की प्रभावी रात्रि गश्त के चलते अज्ञात बदमाशों की साजिश पर पानी फिर गया और पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

1610979

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि लगभग 01:00 से 02:00 बजे के बीच कुनकुरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ATM बूथ में अज्ञात आरोपियों द्वारा ATM मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन की मदद से उखाड़ने का प्रयास किया गया। घटना की भनक लगते ही गश्त कर रही पुलिस टीम ने तत्काल मौके की ओर बढ़कर आरोपियों का पीछा किया।खुद को घिरता देख बदमाशों ने पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बावजूद पुलिस ने साहस और सूझबूझ के साथ पीछा जारी रखा।

1610988

आरोपी पिकअप वाहन से फरार होते हुए तपकरा की दिशा में भागे और कुंजारा जंगल के पास वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मौके से छोड़े गए पिकअप वाहन का नंबर JH 07 E 9167 बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है तथा घटना स्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जशपुर पुलिस पेशेवर तरीके से जांच में जुटी है और आरोपियों की सघन तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

1564426
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment