

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जिला जशपुर
जशपुर जिले में पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी ATM लूट की वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया। कुनकुरी पुलिस की प्रभावी रात्रि गश्त के चलते अज्ञात बदमाशों की साजिश पर पानी फिर गया और पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि लगभग 01:00 से 02:00 बजे के बीच कुनकुरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ATM बूथ में अज्ञात आरोपियों द्वारा ATM मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन की मदद से उखाड़ने का प्रयास किया गया। घटना की भनक लगते ही गश्त कर रही पुलिस टीम ने तत्काल मौके की ओर बढ़कर आरोपियों का पीछा किया।खुद को घिरता देख बदमाशों ने पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बावजूद पुलिस ने साहस और सूझबूझ के साथ पीछा जारी रखा।

आरोपी पिकअप वाहन से फरार होते हुए तपकरा की दिशा में भागे और कुंजारा जंगल के पास वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मौके से छोड़े गए पिकअप वाहन का नंबर JH 07 E 9167 बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है तथा घटना स्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जशपुर पुलिस पेशेवर तरीके से जांच में जुटी है और आरोपियों की सघन तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।














