ATM तोड़ने आये थे बदमाश ….. मुस्तैदी पूर्वक पुलिस पेट्रोलिंग से टल गई बड़ी हादसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

 

IMG 20220712 WA0025

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरवानी में इंडिया ATM को अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़कर लूटने का प्रयास किया गया है। पूंजीपथरा थाना की पुलिस पेट्रोलिंग टीम की मुस्तैदी से बड़ी घटना होने से टल गई । आपको बता दे कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 2 से 2:30 बजे चोरों के द्वारा ATM में दाखिल होकर ATM मशीन को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे चोरों ने ATM को तोड़ने की कोशिश करने में कामयाब हो पाते तभी वहां से पूंजीपथरा थाना की पेट्रोलिंग टीम सायरन बजाते हुए निकली पुलिस की सायरन की आवाज सुनकर अपनी ओर आता देख बदमाश भाग निकले ।  पूंजीपथरा थाना में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21


R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment