डेस्क खबर खुलेआम
सहयोगी – हीरालाल राठिया लैलूंगा से
लैलूंगा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है लैलूंगा से घरघोड़ा रोड मे सडक हादसे मे 2 लोगों की मौके पर मौत और अन्य 1 की हॉस्पिटल मे मौत होने की जानकारी बताई जा रही है
जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के घरघोड़ा रोड मे 3 लोग मोटरसाइकिल से पारिवारिक कार्यक्रम छट्टी मे शामिल होने के लिए घरघोड़ा की तरफ जा रहे थे तभी गोसाईडीह अंगेकेला मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर सडक मे गिरते गिर गई बाइक मे स्पीड होने के कारण दुर्घटना मे दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है वही एक अन्य के घायल होने की जानकारी मिल रही है. 112 और 108 मौके पर पहुच कर मृतको और घायलों को लैलूंगा हॉस्पिटल ले जाया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार तीसरे युवक की हॉस्पिटल मे मौत होने की जानकारी मिल रही है। एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन मे लैलूंगा पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।