---Advertisement---

प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल घरघोड़ा में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकउत्सव

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240210 WA0031

डेस्क खबर खुलेआम हीरालाल राठिया

IMG 20240210 WA0027

प्रज्ञा विद्या पीठ में गुरुवार को दिनांक 08/02/2024 धूम धाम से भव्य रूप से वार्षिकउत्सव मनाया गया l
जिसमे कार्यक्रम अध्यक्षता श्री देवेन्द्र कुमार पंडा जी के द्वारा किया गया एवम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की सुरवात की मनोज विस्वाल जी , सोमदेव मिश्रा जी, संतोष पाण्डेय जी एव सभी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम व्यवस्थापक एवम प्राचार्य कु. आरती गुप्ता जी स्कूल स्टाफ रचना दास, पुष्पा सतपथी, अनीता, हेमलता, रानू , पूर्णिमा,गरिमा प्रमिला, नीलम, नर्मदा, ज्योति, दीपा, राजेन्द्र बंजारा, विजय, तरुण ।

IMG 20240210 WA0028

बच्चों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमो के जरिये अभिभावकों का दिल मोह लिया इस कार्यक्रम मे भिन्न भिन्न रूप के भाषोंओ मे डांस किया गया जिसे ओड़िया, छत्तीसगढ़ी, नागपुरी, पंजाबी, बगाली , तामिल, जैसे कई धर्मो से जुड़ा हुआ सांगित और डांस, शिक्षा वो चाबी है जिसे हर ताले को खोल देती है कार्यक्रम मे उपस्तथित मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को साबासी देते हुए कहा को जो बच्चे मंच पर आकर बोल सकते है कुछ कर सकते है यही बच्चे आगे जा कर स्कूल ओर अपने माता पिता का नाम रोशन करते है ।

IMG 20240210 WA0032

तथा देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते है प्राचार्य कु.आरती गुप्ता जी ने कहा की उच्च शिक्षा प्राप्त कर बच्चे समाज मे अपने अलग पहचान बना सकते है समाज मे फैली बुराइयों को दूर कर सकते है इस कार्यक्रम मे डांस , व फिंसी ड्रेस , स्काउड क्लेप जिसे बहुत से प्रदर्शन देखने को मिला व स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया ओर इस कार्यक्रम को सफल बनाया

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment