

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर / हीरालाल राठिया
दिनांक 25.11.25 को रात्रि करीबन 03.00 बजे थाना फरसाबहार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक JH-01DQ-5773 में भारी मात्रा में गौ वंशों को, ठूंस ठूंस कर भरा गया है, तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए गौ वंशों के ऊपर सेड बनाकर टमाटर से भरा हुआ कैरेट को रखा गया है ,तुमला की ओर से होते हुए झारखंड राज्य की ओर ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, नाकाबंदी कर उक्त संदेही पिकअप वाहन को ट्रेस करते हुए पीछा कर रहे थे तभी पुलिस को पीछा करते देख संदिग्ध पिकअप वाहन का चालक, पिकअप वाहन को तेजी से भगाने लगा व ग्राम पमशाला के चौक के पास वाहन अनियंत्रित हो जाने पर पिकअप वाहन को खेत में उतार दिया, फिर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया।
पुलिस जब पीछा करते हुए मौके पर पहुंची तो पाया उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन में ऊपर टमाटर से भरी कैरेट को रखा गया था, पुलिस के द्वारा जब टमाटर के कैरेट को हटाया गया , तो वहां एक शेड के नीचे 13 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा गया था। 13 नग गौ वंशों में से एक गौ वंश की मृत्यु हो गई थी, जिसे कि पुलिस के द्वारा पशु चिकित्सक से पोस्ट मार्टम करा, विधिवत अंतिम संस्कार किया गया तथा शेष 12 नग गौ वंशों को भी बरामद करते हुए, पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पुलिस के द्वारा मौके से तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक JH-01DQ-5773 को भी जप्त कर लिया है, पुलिस के द्वारा फरार आरोपी की पता साजी की जा रही है, साथ ही पिकअप वाहन के नंबर से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 281 व छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया है कि आज कल पशु तस्कर, तस्करी के नए नए हथकंडे अपना रहे हैं, परन्तु पुलिस ने भी अपने सक्रिय मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है। फरसाबहार क्षेत्र से पुलिस ने टमाटर की आड़ में पिकअप वाहन से गौ तस्करी करते, गौ वंशों को छुड़ाया है, फरार तस्कर की पता साजी की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा, गौ वंशों की तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।*












