---Advertisement---

तीन साल से फरार पशु तस्कर इमरान उड़ीसा से गिरफ्तार , 6 गाय ….

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 05 01 14 08 48 87 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

6 नग गौ वंशों को भी कराया मुक्त जशपुर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करों के विरुद्ध ऑपरेशन शंखनाद के तहत् लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है, पुलिस के द्वारा ऑपरेशन शंखनाद जारी होने के दिनांक से अब तक 800 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 30.04.25 को थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत 06 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व में, जशपुर पुलिस न सिर्फ गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा रही है, बल्कि तस्करी में संलिप्त फरार तस्करों की गिरफ्तारी हेतु भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गौ मांस बिक्री के मामले में तीन वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को कुनकुरी पुलिस के द्वारा उड़िसा से ढूंढ हिरासत में लिया गया है। ➡️ थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2022 में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल क्रमांक CG14ML5713 में एक काले रंग के बैग में गौ मांस को लेकर बिक्री करने की नियत से ग्राम बनडेगा(उड़ीसा) से ग्राम बरांगजोर, थाना कुनकुरी क्षेत्र में सिलबेरियूस खेस्स के घर आया हुआ था, ग्रामीणों को मामले की जानकारी होने पर उक्त आरोपी गौ मांस से भरी बैग को छोड़ कर फरार हो गया था, पुलिस ने वर्ष 2022 में ही आरोपी सिलबेरियूस खेस्स को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था, व गौ मांस को भी जप्त कर लिया गया था। आरोपी सिलबेरियूस खेस्स की निशान देही पर फरार आरोपी को इमरान उर्फ इब्राहिम पिता गुलाम मुस्तफा, उम्र 30 वर्ष, निवासी बनडेगा, थाना तलसरा (उड़िसा) के रूप में कर चिन्हित लिया गया था ।आरोपी इमरान उर्फ इब्राहम घटना दिनांक से फरार था, पुलिस के द्वारा उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, कि दिनांक 30.04.25 को मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी इमरान उर्फ इब्राहम के अपने घर बनडेगा में होना पता चलने पर ,पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम बनडेगा थाना तलसारा (उड़ीसा) से घेराबंदी कर फरार आरोपी को हिरासत में लेकर वापस में लेकर वापस लाई है,। पुलिस के द्वारा आरोपी इमरान उर्फ इब्राहम के कब्जे से गौ मांस परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकल क्रमांक CG14ML5713 को भी जप्त कर लिया गया है।

➡️ आरोपी इमरान उर्फ इब्राहिम पिता गुलाम मुस्तफा, उम्र 30 वर्ष, निवासी बनडेगा, थाना तलसरा जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा) के विरुद्ध छ. ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए, प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

➡️थाना लोदाम क्षेत्र अंतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना लोदाम पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कुछ व्यक्ति 06 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए ग्राम कोनीबिरा, साईं टांगर टोली होते हुए जंगल के रास्ते झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना के संबंध में अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में ग्राम कोनीबिरा रवाना होकर, मुखबिर के बताए अनुसार पाया कि कुछ व्यक्ति कोनबिरा बाला नदी के पास 06 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, हांकते हुए ले जा रहे थे, जो कि पुलिस को आता देख जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गए, पुलिस के द्वारा मौके से 06 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है व फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

➡️मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक पुराने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, तथा थाना लोदाम अंतर्गत 06 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, फरार तस्करों की पतासाजी जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment