
खबर खुलेआम
9/07/2025 दिन बुधवार को अग्रवाल समाज लैलूंगा के अध्यक्ष धार्मिक समाजिक कार्यों में अग्रणी श्री श्याम ऑटो मोबाइल्स के संस्थापक आशीष मित्तल जी अपने मंगलमय जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाए उनके द्वारा प्रातः अपने पूजनीय माता जी एवं घर में सभी वरिष्ठों बड़े भाइयों का आशीर्वाद लेकर गुरुकुल आश्रम सलखिया में अध्यनरत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के 120 छात्रों को स्कूल बैग वितरण किए और आश्रम में निवासरत 25 वृद्ध माता पिता को धोती, साड़ी,छाता,मच्छदानी वितरण कर गौशाला सलखिया में गौ माताओं को दाना खिलाकर आशीर्वाद लिए तत्पश्चात लैलूंगा विकास खंड के ग्राम बिरसिंघा में 100 पौधा लगा कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया । फिर लैलूंगा विकास खंड के ग्राम झगरपुर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बिरहोर समाज के परिवार को चावल, दाल, छाता और मच्छर दानी उनके स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल बैग वितरण किया गया।

फिर नगर पंचायत लैलूंगा में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को साड़ी व टीशर्ट देकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स के पूरे स्टाफ के साथ केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया और मारवाड़ी युवा मंच के साथ अपना जन्मदिन केक काटकर मनाने के बाद रात्रि में बजाज कप कमेटी के सदस्यों व साथियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाकर सभी के साथ भोजन कर जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाए ।