लोक सेवा केंद्र संचालक की मनमानी के खिलाफ एसडीएम से शिकायत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

लैलूंगा – रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड अन्तर्गत सैकड़ों लोक सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं । जिसमें से पांच से अधिक लोक सेवा केंद्र अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा के कार्यालय से महज़ चंद कदमों पर संचालित हो रहे हैं । लोक सेवा केंद्र जहां पर जनता की सुविधा के लिए आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,B1 , नक्शा, खसरा एवं अन्य ऑनलाइन कार्य किए जाते है। जिनके लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाता है । लेकिन आज के समय में लोक सेवा केंद्र अवैध वसूली का केंद्र बन चुका है । जिसकी समय समय पर प्रताड़ित लोगों द्वारा उच्च अधिकारीयों से शिकायत की जाती है । जनता के हित को ध्यान में रखते हुए लैलूंगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें लोक सेवा केंद्र आर. के. कंप्यूटर के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है कि इसके द्वारा आय जाति प्रमाण पत्र के नाम पर 1000 रुपए वसूली जा रही है वहीं आधार कार्ड बनाने के नाम पर 700 से 800 रुपए लिए जा रहे हैं । जो अवैधानिक है क्योंकि आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा सौ रुपए लिया जाना निर्धारित किया गया है । चंद्रशेखर जायसवाल द्वारा जांच करा कर जल्द कार्यवाही करने एवं अवैध लोक सेवा केंद्र को हटाने की मांग की गई है।अब देखना होगा कि शिकायत के बाद क्या कुछ कार्यवाही की जाती है ?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment