9 किलो गाँजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

लैलूंगा थाना को अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हाँथ लगी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार 02 मार्च 25 को लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े को मुखबिर से सुचना मिली कि भोजाराम यादव साकिन जामबहार विटकानास के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु अपने घर के बगल कब्जे के टिकरा पैरावट में छिपाकर रखा है. मुखबिर कि सुचना पर थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया। दिनांक 02 मार्च 25 को ग्राम जामबहार कटेलपारा विटकानारा लैलूंगा के पास पहुंचकर भोजाराम यादव को घर से तलब कर अवैध गांजा बिक्री हेतु पूछताछ की गई जो मोजाराम यादव अपने कब्जे के टिकरा पैरावट में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु छिपाकर रखना बताया एवं अपने कब्जे के टिकरा पैरावट में छिपाकर रखे प्लास्टिक बोरी में छिपा के रखा हुआ था आरोपी मोजाराम यादव से 09 किलो गांजा किमती 90,000/- रू. को पेश करने पर मौके पर बोरी में भरी हुई 09 पैकेट गांजा 9.12 कि. ग्राम किमती 90,000 रू गांजा को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध थारा 20 (B) NDPS Act का घटना कारित होना पाये जाने पर आरोपी गोजाराम यादव को गिरफ्तार किया गया है।कार्यवाही में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े एएसआई चंदन नेताम आर नंदू पैंकरा म आर साहू अन्य शामिल रहे।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment