---Advertisement---

100 नग नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000139835

खबर खुलेआम

नशीले इंजेक्शन के डीलर मंदा उर्फ मनीष कुमार चौबे को आबकारी उड़नदस्ता टीम ने किया गिरफ्तार किया है जानकारी अनुसार आरोपी से 100 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 100 नग AVIL INJECTION जप्त कर जेल दाखिल किया गया है बता दे कि संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम को मुखबिर कि सुचना पर कल शाम नशीली इंजेक्शन के डीलर को पकड़ने में बडी सफलता हाथ लगी।

IMG 20250813 WA0009

कल शाम में गस्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला सरगुजा के सरगांवा सकालो क्षेत्र का मेन इंजेक्शन डीलर मनीष कुमार चौबे उर्फ मंदा लाल काले रंग की मोटरसाइकिल से सांई बाबा स्कूल के पास किसी को इंजेक्शन सप्लाई के लिए आने वाला है तत्काल उड़न दस्ता टीम ने सांई बाबा स्कूल पास घेराबंदी कर मनीष चौबे उर्फ मंदा को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया है।

1000142257

उसके मोटरसाइकिल में टंगे झोले की तलाशी लेने पर उसमें 100 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 100 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। साथ में सरगुजा जिले के आबकारी उप निरीक्षक आकाश साहू भी उपस्थित रहे।।नशीले इंजेक्शन पर उड़नदस्ता टीम की लगातार कार्यवाही से नशे के सौदागरों मे हड़कंप मचा हुआ है।

1000115106

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले के नशीली इंजेक्शन के मुख्य सप्लायर देवेंद्र सिंह को जेल डालने के बाद तीन मुख्य सप्लायर और बचे हुए थे जिनमें से कल शाम को एक मुख्य सप्लायर मनीष कुमार चौबे उर्फ मंदा को भी गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। अब दो और सप्लायर बचे हुए, उन दोनों सप्लायर को जल्द ही जेल दाखिल कर किया जाएगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment