

Desk khabar khuleaaam
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जिंदल के डोंगा महुवा स्थित 4/3 और 4/4 माइंस में बड़ा हादसा हुआ है माइंस मे ब्लास्टिंग के दौरान एक की मौत और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है खदान मे रोजाना की तरह आज भी ब्लास्टिंग किया जा रहा था
घायलो को पहले फोर्टिस हॉस्पिटल सावित्री नगर लाया गया फिर रायगढ़ किया गया रिफर
घायलो की हालत नाजुक बताई जा रही थी

तमनार थाना क्षेत्र की घटना , स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद















