

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ का बड़ा असर दिखा है। पुराने प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जशपुर पुलिस ने दुष्कर्म के गंभीर मामले में फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वर्ष 2022 में थाना तुमला क्षेत्र की एक 27 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम निवासी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह ने प्यार और शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376(2)(N) एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत प्रकरण दर्ज किया था।जांच के दौरान अपराध सिद्ध होने पर आरोपी को उसी वर्ष गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। न्यायालय के बार–बार समन व नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था।

पुलिस की सतत पतासाजी, मुखबिर की सूचना और तकनीकी टीम की मदद से पता चला कि आरोपी तपकरा क्षेत्र में छिपा हुआ है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 28 वर्षीय रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।












