35 लाख रू. की ठगी …. फरार होकर बदलता रहा ठिकाना …. आखिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

जशपुर एसएसपी के दिशानिर्देश पर पुराने मामलों के फरार आरोपियों की धरपकड़ एवं पतासाजी के लिए “ऑपरेशन अंकुश” चलाया है, इसी के तहत् अभियान चलाकर फरार आरोपियों की लगातार गिरफ्तार की जा रही है, इस कार्य में पुलिस की टेक्निकल टीम को भी सम्मिलित किया गया है। 14 जुलाई 25 को मुखबीर से सूचना मिला कि आस्ता, मनोरा के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से ठगी करने का आरोपी संदीप खण्डेल काफी दिनों बाद कुनकुरी में आया हुआ है, पुलिस के आने की भनक पाकर वह कुनकुरी से भागने की तैयारी कर कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह एवं अन्य स्टाॅफ मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर भागने के दौरान आरोपी को दौड़ाकर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाये। आरोपी संदीप खण्डेल ने पूछताछ में बताया कि कंपनी में मैनेजर का कार्य करता था, वह अपने साथीगण राजेन्द्र सिंह रौतिया एवं सूरजमणी भगत के साथ मिलकर आस्ता, माड़ो, बहेरना, अंधला, केसरा, डांड़टोली, खड़कोना, टेम्पू, चड़िया, सोगड़ा जाकर वहां के महिलाओं को स्पंदना कंपनी और भारत फायनेंस से जोड़कर प्रत्येक को 25-25 हजार रू. लोन दिलाकर आहरण कराये तथा उनसे 11-11 हजार रू. लेकर वन क्लिक शाॅप कंपनी से जोड़े, शेष रकम को आरोपियों द्वारा ठगी कर लिया गया।

इस तरह उनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं के नाम पर लोन लेकर 35 लाख रू. ठगी करना बताया है। आरोपी संदीप खण्डेल उम्र 41 साल निवासी दपकला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 14.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment