बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में गया जेल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

रायगढ़ 21 जुलाई 2025*- थाना कापू पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई सघन कार्यवाही में एक लापता नाबालिग बालिका को झारखंड राज्य के शाहपुर, जिला पलामू से सकुशल दस्तयाब कर लाया गया है। इस प्रकरण में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दिनांक 12 फरवरी 2024 को पीड़िता के पिता द्वारा थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 8 फरवरी 2024 को बिना बताए घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला- फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका पर थाना कापू में अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 363 भा.दं.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण और सायबर ट्रैकिंग के आधार पर दिनांक 19 जुलाई 2025 को पीड़िता को झारखंड के शाहपुर से दस्तयाब किया गया। पीड़िता उस समय आरोपी संतोष कुमार तिवारी के साथ थी। दस्तयाबी के पश्चात पीड़िता का कथन व मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीड़िता के कथन अनुसार आरोपी से उसका संपर्क इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर बहलाया-फुसलाया और शाहपुर (झारखंड) ले जाकर किराए के मकान में रखा। वहां आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। बालिका के कथन, मेडिकल रिपोर्ट पर धारा 366, 376(2) और 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार तिवारीपिता स्व. नंदलाल तिवारी उम्र 19 वर्ष 6 माह निवासी ग्राम चितरपुर, थाना धंवरपुर, जिला सरगुजा (छ.ग.) के अपराध स्वीकारने के उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे हैं अभियान में थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक इगेश्वर यादव और उनकी टीम के सतत प्रयास अंतर्गत कार्य कर रही टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही है। पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि नाबालिगों के लापता मामलों में तत्परता से कार्यवाही कर उन्हें दस्तयाब करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment