---Advertisement---

हाथियों के झुंड को देखकर भयभीत महिला ने दम तोड़ा , मरने से पहले परिवार वालो को बयान, डीएफओ ने कहा – बात ऐसी ….

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240414 WA0070

डेस्कखबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

सरगुजा से लेकर रायगढ़ तक हांथीयो का तांडव जांरी है । वह विभाग हांथीयो पर अंकुश लगा पगने में अशमर्थी नजर आ रही है । खबर जशपुर जिले से आ रही है। हाथियो के झुंड को देख डरकर भाग रही एक महिला की मौत हो गई है ।महिला गर्भवती बताई जा रही है और उसका नाम जयंती बाई बताया जा रहा है ।

पूरी घटना ओडीशा की सीमा से लगे सागजोर जंगल की है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे मृतिका जयंती बाई नदी नहाने गई थी । इसी बीच उसे 4 हाथियो का झुंड दिखा और हाथियो के झुंड को देखते ही माहिला चीखते चिल्लाते भागने लगी । भागने के दौरान वह ऐसा गिरी कि थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी ।

जिले के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मृतिका ने देहांत से पहले घरवालों और वन कर्मचारियों की मौजूदगी में बयान दिया है।बयान में उसने बताया कि वह हाथी को देखकर डर गई और डरकर भागने के दौरान वह गिरने के चलते चोटिल हो गईं। उसे आनन फानन में फरसाबहार अस्प्ताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई ।

इधर सागजोर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच का कहना है कि इस घटना के लिए वन विभाग जिम्मेदार है । देखिये ग्रामीणों का पूरा वीडियो ,सुनिये क्या कहते है ग्रामीण

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment