



डेस्क खबर खुलेआम
दिनांक 03 मई 2025 को बरौद-बिजारी उपक्षेत्र में महाप्रबंधक खनन/उपक्षेत्रीय प्रबंधक ए.के. झा ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। एस. के.एम. एस.(एटक) संघ के उप. महामंत्री राजू कुमार साहू एवं अन्य पदाधिकारीगण सत्यबान महतो, स्मृती रंजन नायक, लक्की सेनापती, बीरब्रता सागर मोहन्ता एवं एस.एल. गुप्ता ने नये अधिकारी का श्रीफल, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय सप्रेम शुभकामनाएँ दी गई और साथ में बरौद-बिजारी उपक्षेत्र के ओबी, कोयला उत्पादन, सम्प्रेषण एवं खदान प्रभावित ग्रामीणों, विभागीय करचारियों तथा ठेका श्रमिकों के विषय पर गहन चर्चा कर उपक्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा संघ के साथ सभी मुद्दों को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द निराकण करने हेतु आश्वासित किया गया है।


