बायपास के पास मिली अज्ञात युवती की लाश , शिनाख्ती सहित कार्यवाही में जुटी पुलिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240429 WA0040

डेस्क खबर खुलेआम

एसडीओपी धरमजयगढ़ के उपस्थिति में डॉग स्क्वायड ने किया मौके का निरीक्षण

PicsArt 04 29 03.33.25
{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”source_ids”:{},”source_ids_track”:{},”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“crop”:1,”effects”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा बाय पास में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । वही घटना की सूचना पर ग्राम पंचायत भेंडरा के सरपंच पति बच्चन राठिया पहुँच गए ही साथ ही ग्रामीण का भी हुजूम लग गया है घटना की सूचना थाना प्रभारी को दे दी गई है ।

IMG 20240429 135720
IMG 20240429 WA0039

ग्राम पंचायत भेंडरा सीमा से लगे बाय पास से भेंडरा जाने वाले सड़क के आसपास युवती की लाश मिली है लाश का चेहरा वाला हिस्सा घाँस से ढका हुआ है मृतिका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है मृतिका हरे रंग की टॉप और काले रंग की लेगिंस पहने हुए है गले मे आर्टिफिशियल मंगल सूत्र और पैरो में पायल पहने हुए है। घटना स्थल पर घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे , रायगढ़ से आई डॉग स्क्वायड की टीम ने स्थल निरक्षण किया । घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धान्त तिवारी भी घटना स्थल पहुँच कर मौका मुआयना किया ।

IMG 20240429 111718 1

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा ।

IMG 20240429 134526

एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धान्त तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment