घरघोडा – गत दिनों घरघोडा जनपद के ग्राम पंचायत भेंगारी के सचिव श्याम लाल पटेल द्वारा व सरपंच के मिलीभगत से की गई आर्थिक अनियमितता के खबर लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए लेकिन संबंधित सचिव पर विभागीय मेहरबानी जारी रही। लेकिन गत दिवस उक्त आर्थिक अनियमितता को लेकर पत्रकार संघ घरघोड़ा द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत किए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद फौरन हरकत में आए प्रशासन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर के दिशानिर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने भेंगारी पंचायत के सचिव श्याम पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि उक्त सचिव पहले भी प्राप्त जानकारी अनुसार 3 बार सस्पेंड हो चुके हैं और यह उनका चौथा सस्पेंशन होगा। लेकिन इस बार उनका मुख्यालय खरसिया जनपद निर्धारित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा ।
पत्रकार संघ घरघोडा के द्वारा उक्त जनहित की कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर रानू साहू, जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा, एसडीएम घरघोडा डिगेश पटेल का आभार व्यक्त किया है ।