पारिवारिक कलह से परेशान कांग्रेसी नेता ने की आत्महत्या की कोशिश

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 08 07 21 46 43 93 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


एसडीएम रोहित सिंह और एसडीओपी ने दी समझाईश

रायगढ। पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोमवार को एनएच 49 पर रक्सापाली पुल के समीप उफनती मांड नदी पर आत्महत्या करने पहुंचा था। मामला हाई प्रोफाइल था। इसी मद्देनजर एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी समेत पूरा प्रशासनिक अमले ने स्पॉट पर पहुचने में समय नही लगाया। पुल के समीप पूरे घँटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। हालांकि प्रशासनिक अमले की मेहनत रंग लाई और आत्महत्या पर आमादा नीरज पटेल को कुछ हद तक समझाने में वे सफल हुए। बहरहाल नीरज पटेल को प्रशासन द्वारा खरसिया के रेस्ट हाउस ले जाया जा रहा हैं जंहा दोनों पक्षों को आमने सामने कर मामले का पटाक्षेप किया जाएगा। बताया जा रहा है कि खरसिया के दिग्गज पूर्व कांग्रेसी नेता बालक राम पटेल और उनके पुत्र नीरज पटेल के बीच पिछले कुछ समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस कारण अक्सर परिवारिक अनबन होते रहता है। दोनों पक्षों द्वारा एसडीएम कोर्ट में अपना अपना हक जताते हुए बकायदा आवेदन दे रखा है। विदित हो कि नीरज पटेल बोतल्दा ट्रैक्टर्स के संचालक हैं व खरसिया के हाई प्रोफाइल परिवार के सदस्य हैं।

जमीन बंटवारे को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद है। सुसाइड करने पर नीरज पटेल आमादा था। जिसे मान मनोव्वल कर रेस्ट हाउस ले जाया गया है। दोनों पक्षों को सामने रखकर समस्या का हल निकाला जाएगा।

निमिषा पांडेय
एसडीओपी , खरसिया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment