



डेस्क खबर खुलेआम
जशपुर– जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के देवरी में बीती रात जंगली दांतेल हाथी के कुचलने से एक महिला की मौत हो गई । वन अमला मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुटी है । मिली जानकारी के अनुसार कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरी की निवासी सुमति बाई पति मंजन राम उम्र 50 वर्ष को दंतैल ने दौड़ा कर कुचलकर मार डाला. बताया जाता है कि बीती रात करीबन 11 बजे गांव में एक दंतैल हाथी अचानक आ धमका और मकान तोड़ने लगा,इसी दौरान गांव में अफरा तफरी मच गई,और जान बचाने के लिए घर छोड़ कर भागने लगे,उसी समय सुमति बाई घर से निकलर भाग रही थी, अचानक हाथी से सामना हो गया. महिला कुछ समझ पाती तब तक हाथी ने पेड़ से कुचलकर मार डाला. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।बताया जा रहा है की दंतैल हाथी पास के जंगल में डेरा जमाया हुआ है। वन विभाग द्वारा लगातार लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है।


