डेस्क खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल
गरीब किसान की जमीन पर दबंगई करके जबरन कब्जा करने का एक मामला सामने आया है जिसमे किसान उदलसाय राठिया ने बताया कि वह बरतापाली निवासी है उसकी जमीन आमापाली और बोजिया मुख्य मार्ग पर स्थित बरतापाली के किनारे है ऐसे में उसकी जमीन के पास कुछ भूमि शासकीय भूमि है
जिसे उसके पूर्वज समय से वो लोग कामते खाते आ रहे हैं ऐसे में पिछले दिनों गांव का ही एक शिक्षक जीत राठिया का भाई कोमल रात्रि में उसमे हल चलाकर रातों रात उसमे बुनाई कर दिया साथ ही मना करने पर मारने पीटने की धमकी देने लगा ।
ऐसे में ग्रामीण ने स्थानीय मीडिया के सामने न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान ग्रामीण की मां दसमोती ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 380/2 रकबा 0.991 हेक्टेयर के पास स्थित भूमि 0.640 हे की जमीन पर उनका वर्षो से कब्जा है।
जिसे लेकर आर आई पटवारी भी उनका कब्जा लिखकर दे चुके है,साथ ही पंचायत की बैठक में भी पंचायत द्वारा उनका वर्षो से कब्जा बताया गया है उसके बाद भी शिक्षक दबंगई दिखाते हुए अपने भाई के माध्यम से जबरन जमीन कब्जा करने में लगा हुआ है।
धरमजयगढ़ से पावेल अग्रवाल की रिपोर्ट