
डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा तहसील अंतर्गत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के बेशकीमती शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जेधारियों के कब्जे को तहसीलदार न्यायालय के द्वारा तोड़ने के आदेश जारी किए गए है वही आदेश के महीनों बीत जाने के बावजूद आज पर्यंत तक कार्यवाही कुछ भी नही की गई है । एनटीपीसी तिलाइपाली खनन के प्रभावित क्षेत्र चोटिगुड़ा में राजस्व विभाग के छोटे बड़े झाड़ के जंगल के मद में दर्ज बेशकीमती शासकीय जमीन पर 20 लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया गया है वही घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड 9 में सड़क की जमीन पर हेलाल अहमद के द्वारा पत्नी के नाम पर बनाये गए प्रधानमंत्री आवास को तोड़ने का मामले में तत्कालीन तहसीलदार द्वारा आदेश जारी किया गया है ।

लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही होने से अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलंद है वही तहसील कार्यालय के आदेश का खुलकर मखौल उड़ा रहे है । यही आदेश अगर किसी गरीब परिवार के मकान तोड़ने की बत होती तो निश्चित ही वह अवैध कब्जा टूट कर नेस्तनाबूद हो गया होता और आज खबर पुरानी हो गई होती । बहरहाल देखना होगा कि इन रसूखदारों के द्वारा बनाये गए अवैध निर्माण पर तोड़ने के जारी आदेश पर स्थानीय प्रशासन किया कार्यवाही करती है ।