



घरघोड़ा के प्रतिष्ठित फर्म रामनारायण मातादीन व सिद्धि विनायक वस्त्रालय के संचालक पवन मित्तल की माता सामाजिक – पूजा पाठ भक्तिभाव में लीन धर्मपरायण श्रीमती देवी सावित्री मित्तल का आज आकस्मिक निधन हो गया है , श्रीमती सावित्री मित्तल अपने पीछे पुत्र मातादीन , पवन , गोविंद , कैलाश , पूनम , बेटियों के साथ नाती पोते से भरापूरा परिवार छोड़ कर 88 वर्ष की आयु में इस दुनिया से विदा ले ली है निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई है । पारिवारिक जानकारी अनुसार श्रीमती का दाहसंस्कार शाम 5 बजे घरघोड़ा के मुक्तिधाम में किया जाएगा ।


