सुनी उनकी समस्याएँ … कहा …..
घरघोडा के ग्राम पंचायत रायकेरा में एनटीपीसी खनन परियोजना के प्रभावित 8 गाँव के युवा , बुजुर्ग , महिला बच्चे विगत कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर रायकेरा चौक पर आंदोलन में बैठे है । ग्रामीणों को सुनने के लिए धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा पहुँचे जहाँ प्रभावित किसान युवाओं ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई जिसमे ग्रामीणों ने एनटीपीसी के द्वारा भेदभाव पूर्ण ब्यवहार करने का आरोप लगाया है जिसमे मुवावजे व नौकरियों को लेकर बात कही । एचआर व आर एन्ड आर के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है किसानों के द्वारा बताया गया कि कार्यलय में किसानों को चेहरा देखकर बात किया जाता है साथ ही चहेतों को नियम विरुद्ध मुआवजा देने का आरोप लगाया गया है । व और भी अनेकों प्रकार के आरोप एनटीपीसी प्रबंधन पर लगाया गया है एसडीओपी दीपक मिश्रा ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद किसानों से कहा कि उक्त बातें उच्च स्तर के अधिकारी के समक्ष रखेंगे और निराकार कराने का प्रयास संभव प्रयास करेंगे । साथ किसानों को कानून व्यवस्था को बनाये रखने की बात कही जिस पर ग्रामीणों ने एसडीओपी की बातों पर सहमति जताई है। किसानों ने एसडीओपी दीपक मिश्रा को आश्वस्त किया है कि उनके समस्याओं के निराकरण नही होने तक कानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए गांधीवादी तरीके से शान्ति पूर्ण आंदोलन किया जाएगा ।