



डेस्क खबर खुलेआम ओंकारेश्वर दास महंत
तमनार – आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तमनार अंतर्गत नूनदरहा के नवाडीही में रथ यात्रा का आयोजन किया गया जहाँ पूरे जिले में वर्तमान में भारी बारिस से आवागमन् प्रभावित है वहीं नवाडीही में रथ यात्रा आयोजित हुआ, आयोजन में पुर्व मंत्री सत्यानंद राठिया और युवा नेता जागेश्वर सिदार शामिल हुए , ग्रामीण अपने चहेतों को पाकर हर्ष में थे। राठिया ने अपने उद्बोधन में कहा की आप सभी के बीच में हमेशा आऊंगा चाहे सुख हो या दुख हो, वहीं जनपद सदस्य जागेश ने कहा कि जो आपके सुख दुख में आपके साथ हों उनके साथ ही रहें, सच्चा साथी विषम परिस्थिति मे आपके साथ खड़ा हो वही है, इसी क्रम में जिला पंचायत प्रतिनिधि बसंत राठिया भी उपस्थित रहे ।

उन्होंने सभी ग्रामीणों की सराहना की सभी नेताओं ने ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही सभी ग्रामीण पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया जी की उपलब्धि पुलिया निर्माण के लिए उन्हे धन्यवाद देते नजर आये, वहीं कांग्रेस शासन के देन लैलुंगा मुख्य मार्ग नवनिर्मित आधी अधूरी लटकी हिंझर कि पुलिया पर आरोप लगाकर विधानसभा विधायक के निष्क्रियता को और कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा।


