



सोन नदी के उद्गम स्थल मानस तीर्थ सोन कुंड सोनमूंड़ा में आगामी 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है । परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव में यहां गुरु पूर्णिमा पर मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

3 जुलाई को आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं मेला के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मानस तीर्थ सोन कुंड के संचालक महंत महिपालानंद ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन के लिए अनुमति हेतु सूचना जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही को भेज दी गई है तथा मेले एवं महोत्सव की तेजी से तैयारी चल रही है।
सोन कुंड में विकास कार्य हेतु मुख्यमंत्री से रखी गई है मांग
सोनकुंड सोनमुड़ा से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित बिलासपुर जिले के के गांव गांव से लोग यहां धार्मिक आस्था के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव में भाग लेते हैं इसी तरह बिहार प्रांत के भी श्रद्धालु यहां गुरु पूर्णिमा पर्व पर अनिवार्य रूप से पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं के रुकने खाने एवं ठहरने के लिए विशेष प्रबंध किया जाता है। महंत महिपालानंद ने बताया कि बीते 19 जून को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पेंड्रा आगमन पर उनसे मानस तीर्थ सोनकुंड के विकास कार्य हेतु कुछ मांगे भी रखी गई है जिसमें प्रसादी वितरण कक्ष हेतु समुदायिक भवन निर्माण अनुमानित लगत 20लाख , अस्थि विसर्जन हेतू कुण्ड निर्माण अनुमानित लगत 10 लाख,पानी बहाव मोडने़ हेतू नाली निर्माण अनुमानित लगत 10 लाख , सोनसागर बाँध मेंढ पर पिचींग निर्माण कार्य अनुमानित लगत 5 लाख ,सोनकुड हाता निर्माण कार्य 400मीटर मुख्य मार्ग से सोनकुंड तीर्थ स्थल तक स्टीट लाईट की स्वीकृति , सोनसागर बाँध में स्टीमर नाव की मांग की गई है ताकि यहां सोनकुंड पहुंचने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा मिल सके ।


