



डेस्क खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल
रायगढ़ जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर तथा धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में इन दिनों फरार चल रहे वार्ंटियो की धरपकड़ शुरू की गई है जिसे लेकर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा के नेतृत्व में पुलिस स्टाप बेहद सक्रियता से कार्य कर रही है और इसी क्रम में तीन गिरफ्तारी वारंट तामील की गई है जिसमे रोशन राठिया पिता देवनारायण राठिया उम्र 28 वर्ष निवासी पिपरमार जिसका अपराध क्रमांक 165/17 धारा 279337,338 का आरोपी तथा दिनेश राम सिदार पिता सकूत राम उम्र 32 वर्ष निवासी मिरीगुड़ा जिसका अपराध क्रमांक 155/22 धारा 294, 506, 323 एवं मियाद सिंह बरेठ पिता शनीराम बरेठ उम्र 29 वर्ष निवासी बोजिया अपराध क्रमांक 84/19 धारा 279, 337,338 के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया आपको बता दे इस पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरी आरक्षक संत पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


