---Advertisement---

पड़ीगाव में जनप्रतिनिधियों कि उपस्थिति में हुआ, भव्य शाला प्रवेशोत्सव

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230626 WA0055

डेस्क खबर खुलेआम नरेश राठिया

रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अन्तर्गत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक विद्यालय पड़िगांव में शैक्षिक सत्र 2022 23 का कक्षा पहली एवं छटवी के छात्र-छात्राओं का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शासन की मंशा अनुसार और गाइडलाइन का पालन करते हुए सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान की प्रस्तुत की गई। अतिथियों के स्वागत कर छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाया। शशि लकड़ा प्रधान पाठक के द्वारा शिक्षा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री का प्रवेश उत्सव के संबंध में संदेश का वाचन किया गया। संदेश वाचन के पश्चात नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा तिलक वंदन, मुंह मीठाकर गणवेश और पुस्तक देकर सम्मान किया गया।

IMG 20230626 WA0054

उद्बोधन के क्रम में प्रभाकर सिंह सहायक शिक्षक के द्वारा प्रवेश उत्सव, गुणवत्ता एवं शालेय गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि भगत राम राठिया ने छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए लक्ष्य बनाकर पढ़ने, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शुशील यादव सहायक शिक्षक, बिमला सिदार, रजनी राठिया का सहयोग रहा। कार्यक्रम में चंद्रहास साहू, प्रबंध समिति अध्यक्ष, राजकुमार राठिया, नरेश राठिया जिला उपाध्यक्ष जनजाति गौरव युवा समाज रायगढ़,मैथिली साहू, भानु राठिया, सारंगधर राठिया, हरी चौहान,तथा बड़ी संख्या में पालक बालक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समापन लक्ष्मी चौहान प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment