



डेस्क खबर खुलेआम नरेश राठिया
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अन्तर्गत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक विद्यालय पड़िगांव में शैक्षिक सत्र 2022 23 का कक्षा पहली एवं छटवी के छात्र-छात्राओं का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शासन की मंशा अनुसार और गाइडलाइन का पालन करते हुए सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान की प्रस्तुत की गई। अतिथियों के स्वागत कर छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाया। शशि लकड़ा प्रधान पाठक के द्वारा शिक्षा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री का प्रवेश उत्सव के संबंध में संदेश का वाचन किया गया। संदेश वाचन के पश्चात नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा तिलक वंदन, मुंह मीठाकर गणवेश और पुस्तक देकर सम्मान किया गया।

उद्बोधन के क्रम में प्रभाकर सिंह सहायक शिक्षक के द्वारा प्रवेश उत्सव, गुणवत्ता एवं शालेय गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि भगत राम राठिया ने छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए लक्ष्य बनाकर पढ़ने, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शुशील यादव सहायक शिक्षक, बिमला सिदार, रजनी राठिया का सहयोग रहा। कार्यक्रम में चंद्रहास साहू, प्रबंध समिति अध्यक्ष, राजकुमार राठिया, नरेश राठिया जिला उपाध्यक्ष जनजाति गौरव युवा समाज रायगढ़,मैथिली साहू, भानु राठिया, सारंगधर राठिया, हरी चौहान,तथा बड़ी संख्या में पालक बालक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समापन लक्ष्मी चौहान प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


