---Advertisement---

प्रशासन और नगर निगम ने रसूखदारों के आगे किया सरेंडर..शक्ति अग्रवाल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230626 WA0049

पहली बारिश ने खोल दी शहर सरकार की पोल

रायगढ़ । मानसून का बेताबी से इंतजार जहां खेती किसानी करनेवाले कर रहे थे , वहीं गर्मी से बेहाल शहरवासी भी कर रहे थे । मानसून आया और खूब आया , देर से सही । इससे जहां किसानों के चेहरे खिल गए , लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली , वहीं शहर के निचले इलाकों और बस्तियों में रहनेवालों पर मानों गाज ही गिर गई। भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने बताया कि इस बार मानसून की पहली बारिश ने ही जहां नगर निगम के बड़े बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी , वहीं प्रशासन की कार्यशैली को भी बेपर्दा कर दिया।

IMG 20230626 174646


मानसून से पूर्व नगर निगम ने मानसून के आने पर अपनी तैयारियों को लेकर काफी डींगें हांकी थी । नालों की सफाई , नालियों का निर्माण , निचली बस्तियों के लिए व्यवस्था सभी की हकीकत सामने आ गई । पहली बारिश में ही नाले बुरी तरह से उफन गए , रिहायशी इलाकों के कई वार्डों , नई आवासीय कॉलोनियां , बाजारों , शहर की सड़कें , गरीबों की निचली बस्तियों सभी में जल जमाव की समस्या विकराल रूप से मुंह बाए खड़ी हो और निगम सिवा हाथ पर हाथ धरने के और कुछ नही कर पा रहा है । जिसका खामियाजा गरीब लोग भुगत रहे हैं । शहर के कई क्षेत्रों में तो नालियो को पाटकर उनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया है ।

IMG 20230626 174452

ऐसे में आखिर पानी जायेगा तो जायेगा कहां ? एक मिसाल पर गौर फरमाइए, छातामुड़ा चौक से कांशीराम चौक के बीच तिरुपति धर्मकांटा के बगल में कॉलोनी बनाई जा रही है । इस क्रम में वहां से होकर गुजरने वाले प्राकृतिक नाले को पाटकर उसे बिकुल खत्म कर दिया गया है । नतीजा गांधीनगर -2 की ओर जानेवाला रास्ता पानी से इस कदर भर गया है कि इसपर चलना तैरने के जैसा है । यही पानी बस्ती के घरों में भी भर रहा है , जिससे लोगों में खौफ पैदा हो गया है। तीन साल पहले भी इसी तरह से निचली बस्तियों में पानी भरने की शुरुआत हुई थी जिसका अंत लगभग 50-60 घरों के रहवासियों का सामुदायिक भवन में ठहराव और दर्जनों कच्चे मकानों का धराशायी होने के रूप में सामने आया था । गौरतलब है कि एक प्रकरण पुसौर तहसील और एस डी एम कार्यालय में भी दर्ज होना बताया जा रहा है, पर इन रसूखदारों के आगे प्रशासन भी बेबस है लिहाजा प्राकृतिक नाले की तो मौत हो ही चुकी है और अब बारी है बस्ती वालों के नारकीय जीवन जीने की । जिन्होंने मिट्टी पाटकर प्राकृतिक ढलान खत्म कर दिया है जिससे कांशीराम नगर , विनोबा नगर , गांधीनगर -1 नवापारा आदि में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । लगता है कि नगर निगम ने इस समस्या को लेकर पूरी तरह हाथ खड़े कर दिए हैं । बारिश का पानी, घरों की निस्तारी का गंदा पानी , नालों का गंदा पानी सभी अवरुद्ध पड़े हैं और लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल रहे हैं पर इस तरफ जिम्मेदारों का कतई ध्यान नहीं है । होगा भी कैसे ? जब बीते पांच सालों में शहर के मुख्य मार्ग गोपी टाकीज रोड पर होनेवाले जल जमाव को जिम्मेदार आज तक नहीं रोक पाए तो निचली बस्तियों के गरीबों की किसे परवाह है?

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment