



धरमजयगढ़ के आसपास हुई पहली बारिश से जहां लोगों को थोड़ी मोडी राहत मिली है वही जहरीले जीव जंतुओं के काटने से असामियिक मौत की भी घटना सामने आने लगी है और इसी क्रम में बीती रात धरमजयगढ़ के पीपरमार में एक 14 वर्षीय बालिका को दो विषैले सांपो ने काट लिया जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की सुमिका सिदार पिता संत राम सिदार उम्र 14 वर्ष बुधवार की रात खाना खाने के बाद जमीन पर सोई हुई थी वहीं देर रात जब उसे किसी जीव के काटने का अहसास हुआ तो वह जगी और घरवालों को इसकी जानकारी तो तलाशी के दौरान दो विषैले सांप एक नाग और एक करैत सांप जमीन पर रेंगते दिखाई दिए वही घटना के बाद सुमीका को स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


