



रायगढ़ से घरघोड़ा की तरफ जा रही है उतार बस की अंगूठी के पास लगभग 1:30 में बलेनो कार पूरा करते हुए बस पेड़ से जा टकराई बोलेरो में सवार चोलामंडलम मैं काम करने वाले नामिश पंडा व उसका साथी व अपना काम निपटा के रायगढ़ वापस जा रहे थे उसी समय अवतार बस में बलेनो कार को जो घरघोड़ा से रायगढ़ की ओर जा रही थी को जोरदार टक्कर मारा जिससे कार के पत्ते उड़ गए टक्कर इतनी जोर की थी कि कार के एयरबैग खुलने के बाद भी कार चालक व उसके साथी को चोटे आई है बताए अनुसार दोनों कार सवार को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए 112 से घरघोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया है ।

वही बस में सवार तीन से चार लोगों को मामूली चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया है । आपको बता दें कि घरघोड़ा थाना क्षेत्र मैं हफ्ते भर के अंदर बस से यह दूसरी घटना है ऐसी घटना से बस में यात्रा करने वालो में भय बन गया है । घटना के सूचना के मिलते ही स्थानीय प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से काम कर रही है । एसडीओपी थाना प्रभारी पूंजीपथरा , तमनार मौके पर मौजूद है बस में सवार यात्रियों से पूछताछ कर रही है वही प्रत्यक्षदर्शी के बताए अनुसार ड्राइवर की गलती बताई जा रही है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई , वही ड्राइवर मौके से फरार है ।


