डेस्क – खबर खुलेआम
नगर पंचायत धरमजयगढ़ में एक तरफ जहां कुर्सी की लड़ाई तेज होती जा रही है वहीं इन सभी के बीच आज एक नया मोड़ उस समय सामने आ गया जब अध्यक्ष निर्वाचन के लिए सम्मिलन कराने का आदेश जारी किया गया और पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर रायगढ़ द्वारा सम्मिलन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। वहीं इस आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961(यथा संशोधित 2019) की धारा 55(2) अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पंचायत धरमजयगढ़ में सम्मिलन बुलाए जाने एवं अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न कराने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति किया जाता है। बता दें कि नगर पंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उपाध्यक्ष टारजन भारती अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जिसके बाद छत्तीसगढ़ शासन नगरीय निकाय द्वारा पार्षद भावना जेठवानी को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप नियुक्त किया गया था
पावेल अग्रवाल की रिपोर्ट