डेस्क खबर खुलेआम ( जिला ब्यूरो दीपक गुप्ता )
जिले के ग्राम पंचायत सेखवा जनपद पंचायत मरवाही में ग्राम सचिव की मनमानी के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई हप्ते या महीनों बाद ग्राम सचिव पंचायत मे नजर आते है। व्यवस्था उचित न होने के कारण तरह तरह हो गए ग्रामीण मनमाने रवैया के कारण ग्रामीण अब पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं जल्द जिला प्रशासन से शिकायत करने की बात कहें, गौर तलब बात तो यह हैं की ग्राम सचिव के गांव में न आने से लोगों के आवश्यक कार्य मे ग्राहण मंडरा रहा है। ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम सचिवों को सप्ताह में दिन निर्धारित कर ग्राम पंचायत में बने मिनी सचिवालय / पंचायत भवन में बैठने के निर्देश हैं। उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों को ग्राम सचिव से संबंधित कार्यों के लिए ब्लाक मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। जनपद पंचायत मरवाही की ग्राम पंचायत सेखवा में तैनात सचिव ग्राम पंचायत ही नहीं जाता है। सूत्रों से पता चला हैं की कई महीनों तक पंचायत मे सचिव नजर नहीं आ रहे है ग्रामीण पंचायत पर तैनात सचिव पर मनमानी का आरोप लगा रहे है।