खबर खुलेआम
निर्गुण ब्रह्म के उपासक संत कबीर दास की जयंती पर आज रविवार को मनिकपुरी पनिका समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई।जहां रथ में संत कबीर की छायाचित्र रखकर उन्हें स्मरण किया जा रहा था।इस शोभायात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं,पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। यह शोभायात्रा लाखझार के कबीर आश्रम से निकाली गई जो पत्थलगांव शहर पहुंचकर रायगढ़ रोड,अंबिकापुर रोड,जशपुर रोड तीनों मार्ग का भ्रमण किया।इस दौरान लोगों में जयकारे लगाते हुए संत कबीर दास के भजनों में झूमते नजर आए एवं इंदिरा गांधी चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई।
इस अवसर पर महंत लाला दास महंत जिला अध्यक्ष धनी दास ने बताया कि आज संत कबीर साहेब जी काआज प्रकट उत्सव मनाया जा रहा है जिनका जन्म लहरतारा तालाब में पुष्प फूल में अवतरित हुए थे। वे एक विचारक और समाज सुधारक प्रचारक के रूप में सुप्रसिद्ध कवि माने जाते हैं जिनकी रचना से समाज में फैले छुआ छूत कुरीतियों दोष को खत्म करने में अमिट मानी जाती है उनके लिखे सारगर्भित साखी सब्ध दोहे मनुष्य सही ढंग से जीने राह दिखाती है। उनके लिखे दोहे से प्रेरित आज मानव जाति का हर वर्ग समाज कबीर दास के अनुसरण कर अनुयाई बन कर अपने जिवन में उनके लिखे साखी स शब्द बातों को उतार रहे हैं ।
जिसमें आज सतनामी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ने भी उनके बोले गए शब्दों को मानकर साहेब बंदगी के जयकारे लगा कर लोगों को सत मार्ग मे चलने के संदेश दिया।
मनोरंजन दास महंत( मन्नू दास )