धमकी देकर ड्राइवर से मारपीट करने के दो आरोपियों को तमनार पुलिस ने भेजा जेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230529 WA0034

तमनार थाना में प्रार्थी गुरजीत सिंह चानी पिता स्व. दारा सिंह चानी उम्र 32 साल सा. प्रेमी कालोनी गुना थाना सिटी कोतवाली जिला गुना म्र.प्र. ने रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी का स्वयं का ट्रक क्र. एमपी 09 एचएच 2313 एवं एमपी 09 एचएच 7718 है जिसका स्वंय देखरेख करता है गाड़ी के साथ ही रहता है दोनों ट्रक को उसके ड्रायवर दलवान यादव एवं रतनेश कुशवाहा है प्रार्थी के दोनो ट्रक में दिनांक 25.05.2023 को तालबेर उडीसा से जिंदल पावर प्लांट तमनार के लिये कोयला लोड कर खाली करने जेपीएल तमनार जा रहा था दिनांक 28.05.23 के सुबह करीबन 07.15 बजे तमनार के गोढ़ी गांव के पास पहुंचे थे एक गाडी एमपी 09 एचएच 7718 कुछ दूर आगे खड़ी थी प्रार्थी जिस गाड़ी में बैठा था उसे दलवान यादव चला रहा था गोढ़ी गांव पास पहुंचे थे कि दो व्यक्ती उनके ट्रक के सामने आकर खड़े हो गये दोनो लड़के शराब पीते हुए थे पैसे की मांग कर रहे थे पैसे नहीं देने पर आने जाने नहीं देंगे कहते हुये प्रार्थी के ड्रायवर को गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये उनके ट्रक का शीशा को तोड फोड कर दिये जब ड्रायवर नीचे उतरा तो उसके साथ लात घुसा एवं डण्डा से मारपीट करने लगे जिसे देख प्राथी बीच बचाव करने नीचे उतरा तो वे लोग उसे भी देखकर गाली गलोज करते हाथ में रखे डण्डा से मारपीट करना शुरू कर दिये मारपीट करने से मेरे प्रार्थी को चोट लगा है तथा ड्रायवर को भीं चोट लगा है वे लोग जाते जाते यदि हमारे नाम से पुलिस रिपोर्ट करोगे तो और मारपीट करेंगे गाड़ी को जला देंगे बोलकर धमकी दे रहे थे जिससे प्रार्थी काफी भयभीत है। प्रार्थी के आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में आहतो का डाक्टरी मुलाहिजा करा कर रिपोर्ट प्राप्त की गई है। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी एंव गवाहो का कथन लेखबद्ध किया गया है। प्रकरण में आरोपी डिलेश्वर सिदार एंव टिकेश्वर चक्रवर्ती का पतासाजी कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते घटना घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी आरोपी डिलेश्वर सिदार एंव टिकेश्वर चक्रवर्ती के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक एक लकड़ी के डंडा को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है। आरोपी डिलेश्वर सिदार एंव – टिकेश्वर चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर रिमाण्ड भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के नेतृत्व में एएसआई खेमराज पटेल , प्राआर देव राठिया , आर नंदू पैंकरा पुरषोत्तम सिदार भुपेश राठिया , आर अनूप मिंज शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment