ग्राम कर्मागढ़ के सभी ग्रामीणों ने तमनार थाना पहुँचकर था प्रभारी को ज्ञापन सौंप जिसमें ग्राम करमागढ़ में मानकेश्वरी देवी का मंदिर स्थित है । सुधा एवं गौरी दोनों के पिता भागीरथी के नाम की भूमि पर मानकेश्वरी देवी मंदिर स्थित है । मानकेश्वरी देवी का पूजा अर्चना परपंरा से ग्रामवासी एवं आस पास के ग्रामीण जन करते आ रहे हैं सदैव से उक्त मंदिर इस क्षेत्र के सर्वजन के आस्था का केन्द्र है । यहाँ आश्विन शुक्ल पूर्णिमा ( शरद पूर्णिमा ) के दिन विशेष पूजा अर्चना का दिन रहता है । जहाँ प्रतिवर्ष मेला लगता है । ग्राम करमागढ़ प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष दिनाँक 09.10.2022 के दिन रविवार को पूजा अर्चना होना तय था , किन्तु व्यक्तिगण एक राय होकर मंदिर में ताला लगा दिये हैं । जिसके कारण रख रखाव रंगरोगन सभी प्रभावित हो गया है । मंदिर के रंगाई पोताई करने पर विषयांकित व्यक्तिगण आपत्ति किये हैं एवं उक्त मंदिर को विषयांकित व्यक्तिगण हमारा है , हमारा भूमि है , हमारा देवी देवता है , हमारा मंदिर है ऐसा बोल रहे हैं । विषयांकित व्यक्तिगण के कार्य से तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है जिससे किसी भी समय शांति भंग होने की संभावना है । ऐसी स्थिति में मंदिर सर्वजन हेतु पूजा अर्चना हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें । आवेदन की प्रतिलिपि तमनार तहसीलदार को दी है।
कर्मागढ़ के ग्रामवासियों ने देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्वशी देवी करमागढ़ बैगा बीरबल सिदार एवं मनीषा सिदार के विरुद्ध की तमनार थाने में शिकायत दर्ज
Published On: October 7, 2022 8:34 am