धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब चुनावी सरगर्मियां धीरे धीरे परवान चढ़ने लगी है एक तरफ जहां कांग्रेस विधायक लालजीत सिंह राठिया अपने विधानसभा क्षेत्र के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर कांग्रेस सरकार के विकास कार्य और योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर चुनाव प्रचार कर रहे है वहीं भाजपा भी अब दीवार लेखन से चुनाव प्रचार का शुभारंभ कर रही है और इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में अब दीवार लेखन के जरिए भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए अपने आप को तैयार करती देखी जा रही है हालाकि धरमजयगढ़ विधानसभा में टिकट के दावेदार अभी खुलकर मैदान में नही है पर अंदरूनी तौर पर वो अपना टिकट तय मानते हुए कम बजट के चुनाव प्रचार को अभियान के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है।बहरहाल धरमजयगढ़ विधानसभा के बाकारूमा क्षेत्र के युवा नेता मनीष राठिया ने अपने चहेते दावेदार पर दांव लगाकर दीवार लेखन का कार्य शुरू करवाया है और मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने बैनर-पोस्टर व दीवार लेखन का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है की चुनाव प्रचार की सामग्रियों से अब ग्रामीण क्षेत्र पटने लगा है।
भाजपा ने दीवार लेखन से की चुनाव प्रचार की शुरुवात
Published On: May 22, 2023 10:21 am