सुचेतना महिला मंडल ने दिए आगनवाड़ी के बच्चो को झूला और टिपिन बाक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230521 WA0206

धरमजयगढ़ । एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के छाल उपक्षेत्र के लात पुनर्वास छाल में श्रध्दा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर, समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वो को निभाते हुए सुचेतना महिला समिति द्वारा लात पुनर्वास ग्राम के दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए दो झूले और 29 बच्चों को टिपिन बाक्स और मिठाई भी वितरण किए प्रदान किए,झूला पाकर बच्चों में खुसी की लहर दौड़ पड़ी।साथ ही उपस्थित सभी को मिठाई का डिब्बा का वितरण किया गया ।इस कल्याणकारी कार्य को श्रीमती रीना पाण्डे जी (अध्यक्षा सुचेतना महिला समिति) के

IMG 20230521 WA0207

मार्गदर्शन एवं श्रीमती रूबीना अहमद के सहयोग से किया गया,जिसमें श्रीमती सुनीता राय, श्रीमती ममता बेहरा, श्रीमती चौबे, श्रीमती देवांगन, श्रीमती खाम्बरा, श्रीमती लोमगा, श्रीमती संध्या डांगी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। दोनो आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायिका और ग्रामीणों ने इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए हर्ष के साथ आभार प्रकट किया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment