विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी विकास खण्ड धर्मजयगढ़ के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए 19 मई से 28मई 2023 तक दिल्ली लेकर जा रहे है। इस दौरान विद्यार्थी रानीबाग नई दिल्ली में आयोजित वैचारिक शिविर में भाग लेंगे। शिविर मे बच्चों को अलग अलग विशेषज्ञ मोटिवेट करेंगे वहीं शारीरिक शिक्षकों के द्वारा स्वास्थ दिनचर्या के लिए टिप्स दिया जावेगा।
संस्था के प्राचार्य राजीव गुप्ता ने शैक्षणिक भ्रमण के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान बच्चे विभिन्न ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण करेंगे । बच्चों को दिल्ली के विद्यालय का भी भ्रमण कराया जायेगा। दिल्ली के राजनेताओं के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी बच्चों को भेंट कराया जावेगा। दिल्ली के कोचिंग संस्थान एवम स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान भी दिखाया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि विद्यालय के 23 विद्यार्थी और प्राचार्य सहित तीन स्टॉफ जा रहे है। शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों और पालकों में काफ़ी उत्साह है सभी पालकों ने सहर्ष स्वीकृति भी दे दी है। भ्रमण का कार्यक्रम विद्यालय, स्वयं सेवी संस्था एवम् समाजसेवियों के सहयोग एवम शिक्षा विभाग के जिला एवम विकास खण्ड के उच्च अधिकारियों के प्रोत्साहन से बनाया गया है।