नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का पड़िगाँव मे आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230510 WA0033

प्रदेश में शराब व्यसन मुक्ति अभियान की भारत माता वाहिनी योजना के तहत गठित राज्य स्तरीय समिति ने निर्णय लिया है कि नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा महिलाओं को नशामुक्ति प्रचार-प्रसार के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही भारत माता वाहिनी के नशामुक्ति अभियान के प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है रायगढ़ जिला मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार सिंह ने आज तमनार विकाश खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़िगांव में नशा मुक्ति आयोजित कार्यक्रम में आम जनता से बातचीत करते हुए उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में बताया और पर्चे भी वितरित किए।
राज्य में नशा मुक्ति के लिए अभियान की शुरुआत हो गई है। नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने का जिम्मा भारत माता वाहिनी को सौंपा गया है। यह अभियान समाज कल्याण विभाग की निगरानी में चलेगा। इसके लिए ग्राम से लेकर जिला व राज्य स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग योजना की प्रगति की हर तीन महीने समीक्षा करेगा। वहीं जिला कार्यालय की ओर से एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण विभाग उग्रसेन पटेल,नंदराम बरेठ, नवरतन सिंह बिझवार एवम ग्राम से उपसरपंच सनत राठिया, रोजगार सहायक सत्यवती राठिया, महिपाल सिंह राठिया, जितेंद्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जनजाति गौरव युवा समाज नरेश राठिया के साथ अन्य महिलाए, पुरुष ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment