सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे एक युवक पर पुलिस ने की कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धरमजयगढ़!/ कापू पुलिस देहात भ्रमण व एम व्ही एक्ट कार्यवाही पर रवाना हुई थी और भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सार्वजनिक स्थान बलाकपोडी चट्टनपारा के पास कुछ लोग शराब पी रहे है तथा आने जाने वाले राहगीरों को गाली गुप्तार कर रहे है प्राप्त सूचना पर हमराह स्टाफ के मौका स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए वहीं अनावेकद राज किस्पोट्टा थाना कापू जिला रायगढ़ (छ. ग.) का शराब पीते हुए मिला जिसके कब्जे से अनावेदक द्वारा पेश करने पर 01 कांच की शीशी 180 ML की ढक्कन खुली हुई GOA WHISKEY

IMG 20230508 135948

अंग्रेजी शराब की शीशी में लगभग 60 ML शराब भरी हुई 01 डिस्पोजल गिलास व पानी पाऊच कीमत लगभग 45/ रू। जिसे जप्तकर पुलिस ने अनावेदक राज किस्पोट्टा पिता बीरबल किस्पोट्टा उम्र 27 वर्ष पर आबकारी एक्ट की धारा 36 च का केस दर्ज किया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment