07 बीयर की बोतले और 72 पाव अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छाल पुलिस की कार्यवाही

IMG 20230504 WA0188

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के दिशा निर्देशन पर कल विभिन्न थानाक्षेत्र अंतर्गत शराब रेड कार्यवाही किया गया । इसी क्रम में कल थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर नवापारा छाल में कालेश्वर राम नामदेव के घर शराब रेड कार्यवाही किया गया । शराब रेड कार्यवाही के लिए ग्राम नवापारा पहुंची पुलिस टीम द्वारा गवाहों के साथ कुलेश्वर राम नामदेव के घर घेराबंदी कर कालेश्वर नामदेव को तलब करने पर घर के बाहर उपस्थित आया जिसे अवैध शराब बिक्री के

IMG 20230504 WA0187

संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर कालेश्वर द्वारा अवैध रूप से बिक्री के लिये शराब घर में रखना स्वीकार किया जिसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड के 72 पाव अंग्रेजी शराब और 07 नग सीम्बा बीयर बॉटल कुल कीमती 10110 का जप्त कर आरोपी कालेश्वर राम नामदेव पिता स्व0 श्याम लाल नामदेव उम्र 58 वर्ष साकिन नावापारा थाना छाल जिला रायगढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी के कृत्य पर थाना छाल में धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के उचित मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्यवाही में एसआई बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, आरक्षक हरेन्द्र पाल सिंह, गोविंद बनर्जी और सूरज कुमार साहू शामिल थे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment