सड़क निर्माणाधीन कार्य से हो रहे समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन – जतिन साव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 04 29 20 06 35 75 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

ओंकारेश्वर दास

IMG 20230429 WA0038

तमनार – विदित हो कि रायगढ़ में सड़को कि हालत अत्यंत दयनीय दशा थी। अब सड़क कार्य निर्माणाधीन पर है । परन्तु जब सड़क का कार्य जब से शुरू हुआ है ।तब से आए दिन लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग होने के कारण मार्ग में भारी वाहनों का आए दिन आवागमन होना होता है ।जिससे लगातार रोज दिन सड़क निर्माणाधीन कार्य के वजह से चक्का के चक्का जाम की स्थिति बनी रहती है । जब चक्का जाम खुलती है तो राहगीरों को चलना दूभर हो जाता है। और रोड से सटे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं राहगीरों स्कूल की छात्राओं व राहगीरों को खतरे भरे रोड का सामना करना पड़ता है। पूर्व दिनों जिला रायगढ़ के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा का तमनार औचक आना हुआ जिस पर तमनार भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन साव द्वारा इन समस्याओं को अवगत कराते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अवगत कर बताया गया की मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन भारी वाहन और अनगिनत वाहनों का आवागमन होता है जहां जनमानस एवं स्कूली बच्चों में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है ।एवं मुख्य चौक चौराहा अधिकतर जाम लगा रहता है। जिससे व्यापारिक प्रतिष्ठान में भी व्यवधान कि स्थिति बनी हुई है । जिससे सफल व्यापार नहीं हो रहा। कलेक्टर से निवेदन कर ज्ञापन सौंपकर राम मंदिर बरभाठा चौक संध्या वस्त्रालय तक सड़क का चौड़ीकरण कर डिवाइडर लगाकर स्कूली बच्चों पर संवेदनशील कार्य कर तमनार के आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास में अपना योगदान देने की बात कहीं वहीं जतिन साव ने तमनार के विभिन्न प्रकार की समस्याओं को कलेक्टर को अवगत कराया । जिनमें सड़क समस्या प्रमुख रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment