कैसे करें खाली प्लास्टिक व बोतल के बारे में दी जानकारी
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सरिया शाखा अध्यक्ष श्रीमती डिंपल अग्रवाल के द्वारा प्लास्टिक बॉटल को किस तरह से यूज़ करके पौधों को लंबे समय तक पानी देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया देते हए प्रकृति को हरा भरा बनाने , गर्मियों में पानी की बचत को बताया गया । घर पर प्लास्टिक की जो थैलियां खाली होती है ऐसे बड़े प्लास्टिक बैग या प्लास्टिक के बोरे में अगर डालते हैं तो बोतल में प्लास्टिक भरने वाला समय बच जाता है और प्लास्टिक पतले , मोटे बड़े सब प्रकार के होते हैं उन्हें बोतल के शेप में जमा कर ही भरना होता है, तो काफी समय लग जाता है इस तरह अगर एक प्लास्टिक का बैग या बोरा रखा रहेगा, तो कोई भी जाकर उसमें इन्हें डालकर इकट्ठा कर सकेगा, वह काम तुरंत हो जाता है बोरे में डालने वाला और प्लास्टिक इकट्ठे हो जाएंगे। बोतल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हम पौधों को पानी देने के लिए यूज कर सकते हैं, प्लास्टिक बोतल का यूज करने के लिए पानी की कोल्ड ड्रिंक्स की खाली होती है या फिनाइल की बड़ी डब्बे खाली होते हैं उन्हें बड़े पौधों में या रोड किनारे लगे पौधों में रखकर प्रक्रिया अपना कर लंबे समय तक पौधों को पानी दे सकते हैं, जिससे पौधे सूखेंगे नहीं, हरे-भरे रहेंगे और घर के गमलों में भी इन्हें लगाकर गर्मी के समय में पानी देने की प्रक्रिया को कर सकते हैं ,जिससे बार-बार पानी देने का जो समय वेस्ट होता है वह भी बचता है सफाई अभियान के तहत प्लास्टिक और खाली बोतल का उपयोग करने की अपील की गई है ।