---Advertisement---

ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले में नया खुलासा , बेटा भी कुछ था दिनों से लापता , ग्रामीणों ने पिता द्वार बेटा के हत्या के बाद आत्मग्लानि से की गई आत्महत्या को लेकर जताई आशंका …. घरघोड़ा थाना क्षेत्र की फगुरम की घटना

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230425 194331 1

लापता लड़के का पिता के घर के प्रांगण में मिला अवशेष , प्रत्यक्षदर्शी ने बताया पिता पुत्र के बीच हुई थी मारपीट

IMG20230425131440

एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में फोरेंसिक टीम ने मौके पर से लिया सेम्पल … पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटीपूरी जाँच रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

IMG20230425132405

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम फगुरम से 20 अप्रैल को एक युवक लापता हो गया , 22 अप्रैल को लापता युवक के पिता की लगभग 5 बजे शाम ट्रेन में कटने से मौत हो गई है 23 अप्रैल को लापता युवक की जानकारी घरघोड़ा थाना को दी गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में 24 अप्रैल लापता के पतासाजी में जुट गई । परिजनों की निवेदन में सरपंच गुलाब राठिया बीडीसी लता खूंटे के द्वारा गाँव के बड़े लोगो से राय मशविरा कर पता करने की बात कही गई जिसके लिए मृतक के खेत वाली बाड़ी में बैठक रखने की सहमति बनी । सुबह 3 टीमें बनाकर 3 अलग अलग हिस्से में भेजे गए जिसमे एक टीम खेत की बाड़ी में खोजने में लगी रही , लकड़ी के साथ कुछ मानव अवशेष मिलने के संदेह पर घरघोड़ा पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई , हालात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने अपनी टीम व फोरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया गया। गांव के ही पृथ्वी सिंह राठिया का मुहबोला साला महेश राठिया ने बताया कि मैं उनके यहां बैठने उठने जाता रहता हूं मैं बुधवार को 12 बजे घुमने गया तो मैंने देखा कि जीजा और भाचा के बीच में बहसा बहसा हो रहा था, तों मैं वापस चला गया। फिर मैं शाम को 4 बजे गया तो मैंने देखा कि कोठार से जीजा पैर से कुछ मिटा रहा था एवं फावड़ा से हल्का हल्का मिट्टी खोद रहा था।तब मैंने जीजा को आवाज लगाया तो जीजा मुझे देखने के बाद भी गेट दरवाजा नहीं खोला तो मैं वापस चल दिया। पिता पुत्र के विवाद की बातों को लेकर ग्रामीणों ने पिता के द्वारा पुत्र की हत्या करने के बाद आत्मग्लानि से आत्महत्या करने की आशंका जता रहे है

Screenshot 2023 04 25 21 23 20 44 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

वही मृतक पृथ्वी सिंह के घर के प्रांगण में ही अस्थि अवशेष मिले है साथ ही मृतक पृथ्वी सिंह के घर से फावड़ा बरामद किया गया है जिसमे रक्त के निशान मिले है । पुलिस ने मौके पर मिले अवशेषों के साथ फावड़े को जब्त कर लिया है फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है । पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment