तमनार पुलिस की कार्यवाही
तमनार / दिनांक 14 अक्टूबर 22 को आवेदक द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र की जांच किया जांच दौरान आवेदकगणों को पूछताछ कर कथन लिया जिनके द्वारा घटना दिनांक 26.9.22 को अपने मवेशी गाय बछडा को चरने के लिये सुबह छोडना शाम 7.00 बजे तक घर नहीं आने से मवेशियों को खोजबीन करने पर पता नहीं चलने तथा लगातार पता करते दिनांक 6 अक्टूबर 22 को अपने मवेशियों को खोजते सीकाजोरी बाजार से वापस आते वक्त ग्राम केकराझरिया में एक बछडा को खेमो यादव घर के बाहर बांधे देखकर गोकुलानंद बेहरा अपना बछडा होना पहचान लिया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि ज्योति प्रकाश टोप्पो अपने साथियों के साथ 6-7 दिन पहले गाय बछडा खेदते ले जा रहा था उक्त बछडा का तबियत खराब हो जाने से रख दिये रहो होने पर ले जाने की बात बताया दूसरे दिनंक 7.10.22 को पुनः केकराझरिया के लोग ज्योति प्रकाश एवं उसके साथियों को मवेशी खेदकर ले जाते पकडे है मोबा. सूचना पर देखने गये केकराझरिया पहुंचे तो गांव के सरपंच पंच के समक्ष ज्योति प्रकाश टोप्पो को पूछताछ करने पर ज्योति प्रकाश टोप्पो बताया कि दिनांक 26सितंबर 22 को टपरंगा के खोल से 5 नग गाय 2 बछडा को खेदकर ले जाकर हाडीपानी सिंकाजोरी बाजार के मध्य जंगल में किसी व्यक्ति के पास बेच दिये है कौन व्यक्ति था नही पहचानना तथा अपने साथ 02 अन्य व्यक्ति भी होना बताया जो अपराध धारा 379,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपीयों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान कथन लिया गया ,आरोपी विजय मिंज को पतासाजी कर ग्राम पिपराही में मिलने से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ घटना दिनांक को मवेशी घटना स्थल से खेदकर ले जाकर हाडीपानी सीकाजोरी बजार के मध्य जंगल में राह चलते राहगीर को 07 नग मवेशी को पंद्रह हजार में बेचना एंव बिकी रकम को ज्योति प्रकाश के साथ बंटवारा कर अपने हिस्से के 7500 में 7000 रू. को खर्च कर देना 500 रू. को बचाना जिसे बरामद करा देना बताते अपने घर से पांच सौ रुपये को जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से आज आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।अन्य 2 आरोपियों की पता तलाश जारी है । कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज प्रा आर देव राठिया , आर अनूप कुजूर , बसंत तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।